डीएमके ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा ईंधन के दामों में वृद्धि को लेकर 10 सितंबर को आहूत भारत बंद को समर्थन देने की घोषणा की है. डीएमके ने कहा है कि इसकी सफलता में पार्टी अहम भूमिका अदा करेगी. तहे दिल से समर्थन की बात करते हुए पार्टी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) उत्साहपूर्वक इसका हिस्सा बनेगी और बंद को पूर्ण सफलता दिलाने में सहयोग करेगी.डीएमके प्रमुख ने अनुरोध किया कि सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, व्यापारी और प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारी सहित सभी वर्गों के लोग बंद का स्वेच्छा से समर्थन करें ताकि बीजेपी सरकार को उचित सबक सिखाया जा सके.एक बयान में स्टालिन ने कहा, यह चिंता की बात है कि इसी तेजी से पेट्रोल के दाम बढ़ते रहे तो 100 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि जबकि कच्चे तेल के दाम गिर रहे हैं और केंद्र सरकार इसका फायदा लोगों तक नहीं पहुंचा रही है.आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, डीज़ल 52 पैसे और पेट्रोल 48 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा
बीजेपी सरकार को जनता की चिंता नहीं होने के लिए घेरते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ईंधन के दामों में खतरनाक और अभूतपूर्व वृद्धि और डॉलर के खिलाफ रूपये की गिरावट पर केंद्र ने कोई कदम नहीं उठाया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






