भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में बृहस्पतिवार शाम 5 बजकर पांच मिनट पर निधन हो गया। जिसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। वो 93 वर्ष के थे और पिछले 11 जून से एम्स में भर्ती थे। 36 घंटे से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है। अटल जी एक ऐसे नेता थे जिन्हें उनकी पार्टी से लेकर विपक्ष तक के नेता सम्मान देते थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






