तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) अध्यक्ष एम. करुणानिधि पिछले डेढ़ हफ्ते से चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं. ताजा अपडेट्स के मुताबिक, उनकी हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है. हॉस्पिटल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, करुणानिधि की नब्ज़ (Pulse) बहुत धीमी चल रही है. डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन भी हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं. कनिमोझी भी वहां मौजूद हैं.डीएमके प्रमुख करुणानिधि की तबीयत खराब होने के कारण उनके समर्थक सदमे में हैं. कई समर्थक तो हॉस्पिटल के बाहर डटे हुए हैं. इनमें से कइयों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस बीच करुणानिधि के बेटे स्टालिन ने समर्थकों से संयम बरतने की अपील की है.बता दें कि ब्लड प्रेशर में गिरावट के कारण 94 वर्षीय करुणानिधि को 28 जुलाई को कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की शिकायत हुई. हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. तब से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की थी मुलाकात
वहीं, कावेरी हॉस्पिटल में करुणानिधि का हालचाल जानने वालों में नेताओं और कई बड़ी शख्सियतों का आना जारी है. रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करुणानिधि को देखने कावेरी हॉस्पिटल पहुंचे थे. राष्ट्रपति ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.एम. करुणानिधि का हालचाल लेने के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार को कावेरी अस्पताल पहुंचे थे. करुणानिधि को देखने के बाद नायडू ने कहा कि डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने ट्वीट भी किया, ‘आज कावेरी अस्पताल गया और उनके परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों से उनकी तबीयत के बारे में जाना. डॉक्टरों ने बताया कि करुणानिधि की हालत अभी स्थिर है. मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.’राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी करुणानिधि का हालचाल जाना था. वहीं, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी कावेरी हॉस्पिटल पहुंचकर करुणानिधि का हालचाल ले चुकी हैं.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी हाल ही में करुणानिधि का हाल जानने के लिए कावेरी हॉस्पिटल पहुंचे थे. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा था, ‘मैं उन्हें देखने आना चाहता था. मैंने उनसे मुलाकात की अब उनकी हालत स्थिर है. सोनिया जी ने उन्हें और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी हैं.बता दें कि करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. आज के समय में उनकी गिनती दक्षिण भारत के दिग्गज नेताओं में होती है. अभी तक वह जिस भी सीट पर चुनाव लड़े हैं, उन्होंने हमेशा जीत दर्ज की है. करुणानिधि ने 1969 में पहली बार राज्य के सीएम का पद संभाला था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






