सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर की पहल के बाद देश सभी एक दूसरे को फिटनेस चेलैंज दे रहे हैं. क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यवर्धन सिंह राठौर को अनोखा फिटनेस चैलेंज दिया है.दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ”आज कल फिटनेस चैलेंज की बड़ी चर्चा है. भाजपा के मंत्री एयर कंडीशन कमरों में डंड लगा रहे हैं. मैं उन्हें फिटनेस चैलेंज कर रहा हूं 3000 किलोमीटर की मां नर्मदा परिक्रमा करके दिखाएं. हिम्मत है मोदी जी राठौर जी रिजूजू जी? शिवराज जी तो हेलीकाप्टर से नर्मदा परिक्रमा कर चुके.”बता दें दिग्विजय सिंह ने हाल ही में 3000 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा की है. कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया है. सिंह के पास बतौर महासचिव तेलंगाना की भी जिम्मेदारी है.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेट्रोल के दाम कम करने का चैलेंज दिया था. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”डियर पीएम, यह देखकर अच्छा लगा कि आपने विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया. अब मैं आपको एक चैलेंज देता हूं. आप पेट्रोल-डीजल के दाम कम करिए या कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर आपको ऐसा करने के लिए मजबूर करेगी. मुझे आपकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा.”
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






