मोदी सरकार 26 मई को चार साल पूरे कर रही है. इस मौके पर मोदी सरकार ने जनता तक अपनी उपलब्धियां पहुंचाने के लिए बेहद खास प्लान बानाया है. मोदी सरकार के 10 कद्दावर मंत्री 26 मई से 30 मई तक देश के 40 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इन शहरों में सभी प्रदेश की राजधानियां भी शामिल हैं.गृहमंती राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित 10 बड़े मंत्री देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली में 28 मई शाम 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगी.चार पर मोदी सरकार का नारा- ‘साफ नीयत, सही विकास’चार साल पूरे होने पर सरकार ‘साफ नीयत, सही विकास’ का नया नारा भी देगी. नारे से साफ़ है कि मोदी सरकार अपनी साफ छवि को जनता के सामने बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश करना चाहती है. देश के हर क्षेत्र और तबके के विकास को मोदी सरकार चार साल की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती है और इसी को केंद्र में रखा जा रहा है.मंत्रालयों को दिए गए निर्देश: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक सीधे पीएमओ ने ये नारा तैयार कर सभी मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि अपनी अपनी उपलब्धियों की सूची इसी के दायरे में तैयार किया जाए. मंत्रालयों से कहा गया है कि उनकी फ्लैगशिप योजनाओं से जिन लोगों को लाभ मिला है उन लाभार्थियों का ब्यौरा भी अपनी उपलब्धियों में शामिल करें.कैबिनेट बैठक में हुई चर्चा
इस मुद्दे पर आज कैबिनेट की बैठक में भी चर्चा हुई. बैठक में पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों के साथ चार साल पूरा होने पर होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






