Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 10:47:49 PM

वीडियो देखें

कर्नाटक में मतदान खत्म, ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी आगे

कर्नाटक में मतदान खत्म, ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी आगे

कर्नाटक में शनिवार को मतदान खत्म हो गया और इसी के साथ एग्जिट पोल्स का प्रसारण शुरू हुआ. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है.शनिवार शाम को प्रसारित आठ एग्जिट पोल में से 6 पोल ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर दिखाया है, जबकि सात पोल्स ने त्रिशंकु विधानसभा के आंकड़े दिखाए हैं, जिसमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. इन पोल्स की माने तो कर्नाटक में देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंगमेकर बन सकती है. एग्जिट पोल में जेडीएस को 20 से 40 सीटें मिलती दिख रही है.बता दें कि 224 सीटों की विधानसभा में 222 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले गए. बेंगलुरु की राज राजेश्वरी नगर में 28 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही जयनगर सीट के लिए भी बीजेपी उम्मीदवार की मौत के चलते टाल दिया गया है.एबीपी-सी वोटर, न्यूजएक्स-सीएनएक्स, रिपब्लिक-जन की बात और न्यूज नेशन एग्जिट पोल्स ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया है. इनके अलावा क्षेत्रीय चैनल दिग्विजय-विजयवाणी ने भी अपने सर्वे में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया.ये हैं एग्जिट पोल के आंकड़े
इंडिया टुडे – एक्सिस माय इंडिया
बीजेपी – 79-92
कांग्रेस – 106-118
जेडीएस+- 22-30
अन्य – 1-4
टाइम्स नाऊ – वीएमआर
बीजेपी – 80-93
कांग्रेस – 90-103
जेडीएस – 31-39
अन्य – 2-4
रिपब्लिक टीवी
बीजेपी – 95-114
कांग्रेस – 73-80
जेडीएस प्लस – 32-43
अन्य – 2-3
न्यूज नेशन
बीजेपी – 105-109
कांग्रेस – 71-75
जेडीएस प्लस – 36-40
अन्य – 3-5
न्यूज एक्स – सीएनएक्स
बीजेपी – 102-110
कांग्रेस – 70-78
जेडीएस प्लस – 35-39
अन्य – 3-5
सुवर्णा न्यूज 24*7
बीजेपी – 79-92
कांग्रेस – 106-118
जेडीएस प्लस – 22-30
अन्य – 1-4
दिग्विजय न्यूज
बीजेपी – 103-107
कांग्रेस – 76-80
जेडीएस प्लस – 31-35
अन्य – 4-5
एबीपी-सी वोटर
बीजेपी- 101-113
कांग्रेस – 82-94
जेडीएस प्लस – 18-31
अन्य – 1-8
एग्जिट पोल नतीजों पर सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई मोदी और सिद्धारमैया के बीच नहीं थी, बल्कि यह लड़ाई सिद्धारमैया और बीएस येदियुरप्पा के बीच है. कांग्रेस की जीत का सारा श्रेय पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है.सिद्धारमैया ने कहा, कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस के बीच गुप्त समझौता था और दोनों मिलकर रणनीतिक तौर पर चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन कांग्रेस की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीएस के बीच समझौता था और कई इलाकों में बीजेपी ने जानबूझकर कमजोर उम्मीदवार खड़े किए जाकि जेडीएस की जीत सुनिश्चित हो जाए.साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कर्नाटक में 122 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी और जेडीएस को क्रमशः 40-40 सीटें मिली थी, जबकि येदियुरप्पा की कर्नाटक जन पक्ष पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी और बी. श्रीरामुलु की बीएसआरसी 4 सीटें हासिल करने में सफल रही.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *