यूपी कांग्रेस ने आसाराम को दोषी करार दिए जाने और उम्रकैद की सजा के कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इस तरह के फैसले से न्यायपालिका पर जनता का विश्वास बढ़ा है. यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने कहा कि जोधपुर न्यायालय का जो निर्णय आया है, वह स्वागत योग्य है. कहीं न कहीं ऐसे निर्णय आने से न्यायपालिका की साख बढ़ी है. धार्मिक बाबा होने की आड़ में इतना जो दबाव बनाया जा रहा था, उसका कोई असर नहीं हुआ. कानून ने अपना काम किया है. कानून के तहत सजा सुनाई गई. वह मुल्जिम हैं तो सजा मिलनी ही चाहिए.बता दें नाबालिगों से यौन शोषण मामले के आरोपी आसाराम को दोषी करार दिया है. उसके अलावा दो अन्य आरोपियों को भी दोषी ठहराया गया है, जबकि दो आरोपी बरी हो गए हैं. मामले मे आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा उनके सह-आरोपी शिल्पी और शरद को 20-20 साल की सजा सुनाई गई है.उधर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जोधपुर में दो स्टेडियमों को अस्थायी जेल में तब्दील किया गया है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने भी प्रदेश सरकार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने का आदेश दिया है. गुजरात, राजस्थान और हरियाणा में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. बता दें कि इन तीनों राज्यों में आसाराम के हजारों समर्थक हैं. बीकानेर से मंगवाए ड्रोन के जरिए जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर निगरानी की जा रही है.पंचकूला की घटना से सबक लेते हुए राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है, जोधपुर में धारा 144 लागू है और शहर छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया है. राजस्थान पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151 और धारा 107 के तहत इन लोगों को 28 अप्रैल तक के लिए इन लोगों को हिरासत में लिया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






