आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर पिछले दिनों से काफी ज्यादा बहस चल रही है. आधार की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हो रही है. इस बीच आधार की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने एक नई व्यवस्था लाई है.यूआईडीएआई ने आधार को ऑफलाइन वेरीफाइ करने की सुविधा के लिए और इसकी सुरक्षा को और मजबूत करने की खातिर क्यूआर कोड की नई सुविधा लाई है. आगे जानें कैसे आप इस सुविधा का यूज कर सकते हैं और कैसे क्यूआर कोड आप डाउनलोड कर पाएंगे. इस क्यूआर कोड में आपका नाम, पता, फोटो और जन्म तिथि समेत अन्य जानकारी होगी. इसका इस्तेमाल आप 12 डिजिट वाले आधार नंबर के बिना ऑफलाइन कर सकेंगे. QR कोड के आने के बाद आपको कहीं भी अपना 12 अंकों का आधार नंबर देने से निजात मिल जाएगा. इसकी बदौलत अपना 12 अंकों का आधार नंबर छुपाकर अपनी पहचान बताई जा सकेगी. इसमें सिर्फ आपकी गैर-संवेदनशील जानकारी ही दर्ज होगी
आधार क्यूआर कोड को डाउनलोड करने के लिए आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर पहुंच सकते हैं. या फिर m-Aadhar से भी इसे डाउनलोड किया जा सकेगा. यहां से आपको ई-आधार डाउनलोड करना होगा. यह आधार क्यूआर कोड के साथ आएगा.QR कोड बारकोड का ही एक रूप होता है, इसमें पढ़ी जा सकने वाली जानकारी होती है. यूआईडीएआई ने कहा है कि क्यूआर कोड आधार वेरीफिकेशन के काम को आसान कर देगा. हालांकि उसने इसके साथ ही कहा है कि वेरीफिकेशन के दौरान संबंधित व्यक्ति की प्रमाणिकता के लिए फोटो का संबंधित व्यक्ति से मिलान भी करना होगा.यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने इस फीचर को लेकर कहा कि ऑफलाइन क्यूआर कोड से हर किसी के लिए आधार को ऑफलाइन वेरीफाई करना आसान होगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






