अक्षय तृतीय के मौके पर आज दोपहर ठीक 12 बजकर 15 मिनट पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए. यमुनोत्री धाम के कपाट बुधवार को अभिजित नक्षत्र सिद्धि योग के तहत खोले जाएंगे. यमुनोत्री धाम के पुरोहितों ने खरशाली गांव में तैयारी पूरी कर ली हैं. यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही आज से चारधाम यात्रा का भी आगाज हो जाएगा.मां यमुना के मायके और शीतकालीन प्रवास खरशाली गांव से बुधवार को मां की डोली यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हो चुकी है. मां यमुना की डोली के साथ भाई शनिदेव की अगुवाई में सुबस साढ़े आठ बजे खरशाली गांव से धूमधाम से निकली.मां की डोली के साथ सैकड़ों भक्तों का जत्था भी मां यमुनोत्री के साथ यमुनोत्री धाम पहुंचेगा. डोली रवाना होने से पहले खरशाली गांव में स्थानीय नृत्यों के साथ लोगों ने उत्सव मनाया. उत्तरकाशी शिशु मंदिर के बेंड घोष के साथ ही बच्चे वाद्य यंत्रों के साथ डोली रवाना हुई.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






