राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुधवार को कठुआ गैंगरेप की घटना की निंदा करते हुए कहा कि आजादी के 70 साल बाद ऐसी घटना ‘शर्मनाक’ है. जम्मू के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के छठवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने यह बात कही.राष्ट्रपति ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा समाज की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा,”आजादी के 70 साल बाद देश के किसी भी हिस्से में ऐसी घटना होना बेहद शर्मनाक है. हमें सोचना चाहिए कि हम कैसा समाज विकसित कर रहे हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि किसी भी महिला या बच्ची के साथ ऐसी घटना दुबारा न हो.”विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को सराहते हुए उन्होंने कहा,”भारत की बेटियों ने कॉमनवेल्थ खेलों में देश का नाम ऊंचा किया है. दिल्ली की मनिका बत्रा, मणिपुरी की मैरी कॉम, मीराबाई चानू और संगीता चानू, हरियाणा की मनू भाकर और विनेश फोगट, तेलंगाना की साइना नेहवाल और पंजाब की हीना सिद्धू इसमें शामिल हैं.”इस मौके पर उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम को भी याद किया. उन्होंने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम केवल योग्य वैज्ञानिक ही नहीं, महान इंसान भी थे. उन्होंने अच्छी शिक्षा के प्रति अपनी राह बनाई. उनसे सभी छात्रों को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. इस मौके पर उन्होंने स्टार्टअप का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,”स्टार्टअप की तरह युवाओं की बढ़ती रुचि सराहनीय है. अब हम जॉब सीकर की जगह जॉब प्रोवाइडर बन रहे हैं जो देश की अर्थ्कव्यवस्था के लिए बेहतर है.”
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






