हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इतेहदुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) ने कर्नाटक चुनाव में जेडीएस को समर्थन देने का आज एलान किया. जेडीएस पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी है. कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. ओवैसी ने कहा कि विचार-विमर्श और सलाह-मशविरे के बाद पार्टी ने जेडीएस को समर्थन देने का फैसला किया है. इससे पहले एआईएमआईएम ने खुद के उम्मीदवार उतारने का संकेत दिया था.ओवैसी ने कहा, ‘‘पूरी कोशिश की जाएगी कि जेडीएस अधिकतम संख्या में सीटें जीतें. (एचडी) कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनना चाहिए और देवगौड़ा नीत पार्टी का शासन कर्नाटक में होना चाहिए.’’ कुमारस्वामी देवगौड़ा के बेटे हैं और जेडीएस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख हैं. एआईएमआईएम के अध्यक्ष के मुताबिक, उनकी पार्टी का मानना है कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस कर्नाटक के लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर खरी उतरने में नाकाम रही हैं. इसलिए उन्होंने जेडीएस को पूरी तरह से समर्थन करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे.’’
हैदराबाद से सांसद ने कहा कि उन्होंने पहले ही कुमारस्वामी से बात कर ली है और जेडीएस को अपनी पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वह और एआईएमआईएम के अन्य सदस्य जेडीएस के लिए समर्थन हासिल करने के लिए जनसभाएं करेंगे. ओवैसी ने कहा कि यह कर्नाटक और देश के हित में है कि कर्नाटक और केंद्र में गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई सरकारें बनें. एआईएमआईएम के तेलंगाना विधानसभा में सात सदस्य हैं.तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पिछले हफ्ते बेंगलुरू की अपनी यात्रा के दौरान संघीय मोर्चे के गठन के प्रस्ताव पर जेडीएस से समर्थन मांगा था और जेडीएस को अपनी पार्टी की हिमायत का का ऐलान किया था. कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. चुनाव के नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






