उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ कई दिन तक बलात्कार किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. महिला को एक युवक ने पूर्व प्रधान के घर में बंधक बनाया और कई दिनों तक उसके संग रेप करता रहा.घटना मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल गांव की है. आरोप है कि विपिन नामक एक युवक ने एक महिला को अगवा करके पूर्व प्रधान राजबीर सिंह के घर में बंधक बना लिया. यही नहीं युवक लगातार कई दिन तक उस महिला के संग जबरन रेप करता रहा.इस बात की जानकारी किसी तरह से पुलिस को मिल गई. पुलिस फौरन हरकत में आ गई. इसके बाद योजना बनाकर पुलिस की टीम ने मंगलवार को चरथावल गावं के एक घर पर छापा मारा.पुलिस ने गांव के पूर्व प्रधान राजबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी विपिन अभी तक फरार है. पुलिस के मुताबिक विपिन ने महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अगवा किया था.अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी विपिन को तलाश कर रही है. महिला को मेडिकल के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






