पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स रैकेट चलाने के आरोप पर केजरीवाल की माफी पर पंजाब की सियासत में भूचाल आ गया है. पंजाब आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल पर बिना किसी सलाह मशविरा के माफी मांगने का आरोप लगा रहे हैं.आम आदमी पार्टी के पंजाब उपाध्यक्ष अमन अरोड़ा ने इस्तीफा दे दिया. अमन आरोड़ा ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे का एलान किया. इससे पहले पंजाब में आप के अध्यक्ष और संगरूर से सांसद भगलंत मान ने इस्तीफे का एलान किया था.माफी पर केजरीवाल को झटके पर झटके लगना जारी है. पंजाब में बैंस ब्रदर्स की पार्टी ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन तोड़ लिया है. सिमरजीत सिंह बैंस ने केजरीवाल को गद्दर कहा है. उन्होंने कहा कि लगता है केजरीवाल की कोई सेटिंग हो गई है.अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान मजीठिया पर ड्रग रैकेट चलाने के आरोप लगाए थे. मजीठिया ने इन आरोपों पर केजरीवाल को कोर्ट में खींचा और मानहानि का मुकदमा कर दिया. केजरीवाल ने कल मजीठिया से लिखित रूप में माफी मांग ली.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






