सुप्रीम कोर्ट 1984 के दंगों से जुड़े 186 मामलों की फाइलें फिर से खोलेगा. इस मामले में कोर्ट रिटायर्ड जज की अगुवाई में स्पेशल टीम भी बनाएगा. बता दें कि कुल 241 मामलों की फाइलें बंद कर दी गई थीं.1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख दंगे भड़के थे. इसमें अकेले दिल्ली में 2,733 लोगों की मौत हो गई थी.पिछले साल सितंबर में भी बनाई थी कमिटी
1984 सिख विरोधी दंगों में सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2017 में भी कमिटी बनाई थी. रिटायर्ड जज जेएम पांचा और केएस राधाकृष्णन की सदस्यता वाली इस कमिटी को 199 मामलों की जांच करनी थी. बता दें कि इन मामलों में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी थी.इससे पहले अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एसआईटी की ओर से बंद किए गए 241 मामलों में सही तरह से जांच हुई या नहीं इसका पता लगाने के लिए दो पूर्व जजों की कमिटी बनाई जाएगी. कोर्ट को मार्च में बताया गया था कि 199 मामले जांच में कुछ नहीं मिलने के चलते बंद कर दिए गए थे. इसी तरह के 59 मामलों में जांच चल रही थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






