खुटार शाहजहांपुर
खुटार नगर पंचायत अध्यक्ष चेयरमैन अनुपम शुक्ला के विकास कार्यो से नगर तीन सालों में विकास की ओर अग्रसर हुआ है नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला इन तीन सालों में नगर खुटार विकास कार्यों के मामले में काफी अग्रसर हुआ है नगर खुटार में विकास कार्यों के बारे में अगर देखा जाए तो हर गलियां इंटरलॉकिंग हुई है पक्की नालियां बनी है हर गली मोहल्ले तिराहे चौराहे पर स्टिट लाइटे लगी है इसी के साथ में खुटार मेन चौराहे पर अटल चौक का निर्माण हुआ है खुटार बंडा चौराहा तिकुनिया बाईपास हाई मोस्ट बड़ी लाइटे लगी है बंडा रोड गोला रोड ओर मेन चौराहा से तिकुनिया तक रोड के किनारे छोटी स्ट्रीट लाइटें लगने से रात होते ही खुटार चकाचौंध हो जाता है तमाम लोगों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिले हैं इन तीन सालों में अनुपम शुक्ला ने लगातार पीएम मोदी की योजनाओं को नगर के हर एक वर्ग तक पहुंचाने का कार्य किया है खुटार में शौचालयों का निर्माण हुआ है इसी के साथ बरात घर का निर्माण हुआ है जो गरीब तबके के लोगों के लिए एक सौगात से कम नहीं है जल्द ही पार्क का निर्माण होने जा रहा है इस संबंध में ग्राम टुडे समाचार पत्र के संवाददाता सचिन गुप्ता से खुटार अनुपम शुक्ला ने बातचीत में कहा कि हम लगातार पीएम मोदी की योजनाओं को हर एक नगरवासी तक पहुंचाने का कार्य किया हैं और लगातार खुटार को विकास की राह पर आगे बढ़ाते रहेंगे नगर वासियों का दिल से आभार करते हैं कि उन्होंने हमें खुटार में विकास कार्य करने का जो जिम्मेदारी दिय है उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते रहेंगे इस की साथ चैयरमेन ने सभी नगर वासियों को धन्यवाद भी दिया है।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






