कांट,बोरे में युवती का आज सुबह निर्वस्त्र शव बरामद हुआ। शव 15 दिन पुराना लग रहा है। चेहरा खराब हो जाने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी। दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका है। युवती आसपास के जिले की भी हो सकती है। फॉरेसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। एएसपी सिटी संजय कुमार व सीओ सदर महेंद्र सिंह ने मौका मुआयना किया।
इकनौरा गांव से खानपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर ग्रामीणों को सड़क किनारे झाड़ियों से बदबू आई। पास जाकर देखा तो बोरा पड़ा था। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर ने बोरे को झाड़ियों से निकलवाया। उसके अंदर एक और बोरी में युवती का निर्वस्त्र शव मिला। सीओ सदर महेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की उम्र का अंदाजा नहीं लग रहा है। जांच की जा रही है।
*जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






