पुलिस के बल पर तानाशाही शासन करके किसानों की आवाज नहीं दबा सकती भाजपा सरकार : कांग्रेस उत्तर प्रदेश / बहराइच | 4 years ago | 2338 views No video URL in the shortcode बहराइच। आज दिनांक 8 दिसंबर 2020 को किसानों द्वारा भारत बंद के आवाहन पर एवं कांग्रेस पार्टी के समर्थन पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्र "जे.पी" जी को सुबह 6:00 बजे से ही उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया।कांग्रेस भवन में पहुंचे कांग्रेसियों ने घंटाघर तक निकलकर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी कांग्रेस जन जिला अध्यक्ष जी के आवास होटल के डी पैलेस पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस वालों से धक्का-मुक्की भी हुई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने किसान विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उपस्थित पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर उनको विदेशी मेहमान बताया। जिला अध्यक्ष ने कहां की जो भी अन्नदाता व किसानों का विरोधी है वह सब विदेशी हैं वो हमारे भारतीय नागरिक नहीं हो सकते भाजपा सरकार पुलिस के बल पर तानाशाही शासन करके किसानों की आवाज नहीं दबा सकती। जो लोग किसानों का विरोध कर रहे हैं वह अनाज नहीं खाते हैं वह कुछ और खाते हैं और जिन लोगों ने आज भारत बंद का विरोध किया है उन लोगों को अपने अंदर ग्लानि करनी चाहिए कि हम उस किसान और अन्नदाता की खिलाफत कर रहे हैं जिससे हमारी देश की आन बान और शान है, हमारा देश कृषि प्रधान देश है। हमारे देश में सबसे ज्यादा किसान हैं भाजपा सरकार ने तीन काले कानून किसानों के खिलाफ लाकर यह साबित कर दिया कि देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों का गुलाम है और जो लोग किसानों का विरोध कर रहे हैं वह भी उद्योगपतियों के गुलाम है हमेशा गुलामी से कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराया है अबकी बार उद्योग पतियों की गुलामी से भी कांग्रेस पार्टी ही देश को आजाद कर आएगी हम कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता किसानों के लिए गांव से लेकर दिल्ली तक का संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर : विनय सिंह, जिला प्रवक्ता शेख जकरिया शेखू, महिला जिला अध्यक्ष मनु देवी, लाल बहादुर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मुकुंद जी शुक्ल शेरा, जिला उपाध्यक्ष मुनऊ मिश्र, जिला उपाध्यक्ष अजित सिंह राजू, जिला महासचिव डॉ ए एम सिद्दीकी, जिला महासचिव हाजी महफूज, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव रवि श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट कुँवर साहब श्रीवास्तव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी, जिला सचिव श्याम बिहारी वैश्य, जिला सचिव विवेक पाठक, जिला सचिव राजन शर्मा, जिला सचिव राम सेवक वर्मा, जिला सचिव हनुमान प्रसाद आर्य, प्रेम कुमार सिंह, राम दिन गौतम, एडवोकेट रमेश तिवारी, धर्मेन्द्र चौधरी, सुनील सिंह, डॉ हलीम, महताब खान, फजल खान, खालिद, डॉ इमरान मेकरानी, शाहनवाज खान, मो नदीम, मिल्तुल रहमान, परशुराम गुप्ता, मो फैय्याज, आकिब नदीम, हसन इश्तियाक, हमजा शफीक, राजेश श्रीवास्तव, शरीफ बाबू खान, राजेश मिश्रा, रवि शाह, अजीज कादरी, इकबाल सलमानी, राजेन्द्र गुप्ता, राहुल अवस्थी, राम गोपाल मिश्र, महावीर अवस्थी, एहसान वारिस, मो फरीद, दीपू श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, राघवेंद्र द्विवेदी पुल्लू, बब्लू त्रिपाठी, अमर नाथ शुक्ल, रोहित मौर्य,अनूप मिश्र सहित सैकड़ों लोग उक्त प्रदर्शनों में शामिल रहे। Complaint खबर रिपोर्ट करें × आपका नाम ईमेल खबर रिपोर्ट करने का कारण Δ