बहराइच : शहर के मोहल्ला दरगाह शरीफ नूरउद्दीनचक में इन दिने एक बन्दर ने आतंक मचाया हुआ है जिससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान है।
जानकारी के अनुसार इस बन्दर ने कई लोगों को जख्मी भी किया है बूढ़े, बच्चे और जवान सभी लोग इस बन्दर के आतंक से डरे हुए है। फलक, राजू, मूललाइन रूबी, उस्मान, नईम, नयका, नज्जन बानो और साहिल जैसे न जाने कितने लोगो को इस बन्दर ने जख्मी किया है।
क्षेत्रीय लोगों ने समस्या को लेकर 112 नंबर पर फोन कर सहायता मांगी किन्तु मौके पर पहुँच कर भी पुलिसकर्मी सहायता करने में नाकाम साबित हुए। मदद की आस में लोगों ने DFO को भी सुचना दी लेकिन बेचारे DFO साहब भी एक बन्दर के आगे लाचार दिखे।
एक बन्दर को काबू करने के लिए जिला वन अधिकारी ने कहा कि हमारे पास कोई एक्सपर्ट कर्मचारी नहीं है जो की बन्दर को पकड़ सके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक्सपर्ट व्यक्ति की खोज करके समस्या को जल्द ही दूर किया जायेगा।
अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब एक बन्दर को काबू करने में पुरे वन विभाग के पसीने छूट रहे है तो आखिर तेंदुए को कैसे काबू करते होंगे?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






