बहराइच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने गाँव गाँव पाँव पाँव पद यात्रा शुरू की किया उत्तर प्रदेश / बहराइच | 4 years ago | 195 views मोहम्मद वसीम आज बहराइच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम के नेतृत्व में पार्टी ने *गाँव गाँव पाँव पाँव* पदयात्रा को लेकर बहराइच विधानसभा के मानपुरा ,सलारपुर, महाराज गांव, चेतन पुरवा, अमीनपुर,और कल्पी पारा आदि समस्त गांव का दौरा कर पार्टी की नीतियों व व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के विचारों से अवगत कराया और क्षेत्र कि जन समस्याओं सुनी।क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कहा कि यह सरकार लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रही है इसलिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने यह पदयात्रा शुरू की है । सरकार के भ्रष्ट नीति ,किसान विरोधी नीति से लोगों को अवगत कराया। सरकार लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रही है इसलिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने इस यात्रा को शुरू करने का निर्देश दिया , और राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को लोगों तक पहुंचाया और संगठन को मजबूत करने के लिए जोर दिया गया। । इस कार्यक्रम में लगातार क्षेत्र के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली । इसमें _सपा के महिला नेत्री रोशनी खान ने आज पार्टी की सदस्यता ली और क्षेत्र का भ्रमण कराया।_इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रमुख महासचिव अमित यादव, जिला सचिव वकार मकरानी, शकील अहमद सोशल मीडिया प्रभारी, रहीम अहमद, सलामुद्दीन खान, ताहिर भाई ,आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।मोहम्मद वसीम जिला अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बहराइच । 1 Complaint खबर रिपोर्ट करें × आपका नाम ईमेल खबर रिपोर्ट करने का कारण Δ