बहराइच 16 जनवरी। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण अभियान के देशव्यापी शुभारम्भ के पश्चात महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टीकाकरण कार्य की शुरूआत हुई। सर्व प्रथम महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के नोडल डाॅ. ओ.पी. पाण्डेय व प्राचार्य डाॅ. अनिल के साहनी को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरंभ गंगवार आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, तहसीलदार राज कुमार बैठा सहित चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व मेडिकल कालेज के लेक्चर थियेटर-1 में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण अभियान के देशव्यापी शुभारम्भ का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी, चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि आज महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अतिरिक्त 03 अन्य स्थानों जिला महिला चिकित्सालय, सी.एच.सी. जरवल एवं नानपारा पर कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। प्रत्येक बूथ पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जायेगा।उन्होंने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, दूसरे चरण में पुलिस कर्मी, होमगार्ड व कोविड के दौरान मदद में जुटे कर्मचारियों, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






