बहराइच 16 जनवरी। अग्रणी जिला प्रबन्धक अमित गौरव ने बताया कि मिशन शक्ति योजना अन्तर्गत 18 जनवरी 2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से नानपारा रोड स्थित राजकीय आई.टी.आई. परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इण्डियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आर्यावर्त बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा तथा पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से 100 मेधावी छात्राओं को साईकिल का वितरण किया जायेगा।
एल.डी.एम. श्री गौरव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में इण्डियन बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबन्धक, लखनऊ रवीन्द्र सिंह सहित आयोजक बैंकों के अन्य उच्चाधिकारी व क्षेत्रीय प्रबन्धक भी मौजूद रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






