आज दिनांक 01-03-2021 को प्राथमिक विद्यालय बनिया टोला मे कोविड आपदा मे ग्यारह माह से बंद चल रहे शिक्षण कार्य की शुरूआत हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय मे तोरण द्वार रंगीन तिरंगे गुब्बारे से सजावट किया गया था। प्रातः 9:00 बजे विद्यालय मे जैसे ही बच्चो ने प्रवेश किया फूल मालाओ से शिक्षक एवं प्रबंध समिति सदस्य रसोइया अभिभावक गण द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी बच्चो को कोविड गाइडलाइंस के अनुसार क्रमबद्ध बैठाकर मां सरस्वती के चित्र पर क्रमशः सभी के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया। बच्चो का मुह मीठा कराया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार गोंड ने उपस्थित सभी को सौ दिवसीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम से अवगत कराया । कहा कि अब सभी बच्चो की प्रेरणा तालिका से सूक्ष्म मानिटरिंग की जाएगी। विभाग बच्चो के शैक्षणिक स्तरोन्नयन के लिए कृत संकल्पित है। इस कार्यक्रम की सफलता आप सभी अभिभावक के सहयोग से ही सुनिश्चित हो पायेगी। बच्चे निर्धारित समय सारिणी से पढ़ने आयेंगे इसका ध्यान भी रखना है। बच्चो ने कोविड आपदा के दौरान के अनुभव भी साझा किया । करीब पचपन छात्र छात्राओ को बैग वितरित किया गया । इस अवसर पर महाश्रय पाण्डेय पूर्व प्रधान छोटे पाण्डेय सहायक अध्यापक प्रेम प्रकाश पाण्डेय सत्येन्द्र कुमार कुशवाहा अर्जुन गुप्ता सुनैना शर्मा सरोज देवी रीना देवी गीता देवी सुदामी देवी कैलाशी देवी हीरा शर्मा किशुनदेव आदि मौजूद रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






