अग्रसेन दल अग्रवाल समाज के हित में कार्य करेगी ।
अखिल भारतीय अग्रसेन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज को एक सूत्र में पिरोने के अखिल भारतीय अग्रसेन दल का गठन किया गया था जो करीब पन्द्रह वर्षो से कार्यरत हैं। अग्रसेन दल ,अग्रवालों का तीर्थ स्थल अग्रोहाधाम में कार्यरत अग्रोहा विकास ट्रस्ट से सम्बद्ध अराजनैतिक संस्था हैं। जो पुरे भारत में कार्य कर रही हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन के आदर्शो को जन जन तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हमारा समाज धनाट्य होने के साथ साथ सभी क्षेत्रो में आगे हैं। व्यवसायिक क्षेत्र में सर्वाधिक सर्वोत्तम हैं। अग्रवाल समाज के महापुरुषों के द्वारा बनाई गयी धर्मशालाओं, मन्दिरो , बगीचो पर दुसरो का कब्जा हैं। उन्हें स्वत्रंत कराना चाहिए और उनका पुनः जीर्णोद्धार होना चाहिए तथा अग्रवाल समाज के द्वारा बनाये गए होटलो में समाज के बन्धो को निम्न शुल्क लेकर मुलाईया कराना चाहिए ।और समाज के द्वारा स्थापित किये विधालयो में समाज के बच्चों को निम्न शुल्क लेकर शिक्षा प्रदान करना चाहिए । तथा देश के प्रत्येक प्रान्तों में महाराजा अग्रसेन जयंती पर पूर्ण रूप से अवकाश धोषित किया जाना चाहिए। समस्त अग्रवाल समाज के मेयर, चैयरमेन, सांसद, विधायको को चाहिए की अग्रवाल समाज के अपने निर्वाचित क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन महाराज की मूर्ति स्थापित करें। साथ ही समाज के लोगो के लिए शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष सहयोग प्रदान करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






