शिक्षको का शोषण बर्दाश्त नही करेगा प्रा शि संघ- अरविंद सिंह पटेल
सेवरही (कुशीनगर)। स्थानीय शिक्षको की समस्याओ के निराकरण हेतु विभागीय शिथिलता एवं आए दिन निरीक्षण के नाम पर किए जा रहे आर्थिक शोषण को संगठन बर्दाश्त नही करेगा। शिक्षक हित से जुड़े हुए प्रकरण अधिकारियो द्वारा लटकाए रखने के कारण निराशा का माहौल है। आए दिन आ रहे अस्पष्ट आदेशो से शिक्षक भ्रमित है। एनपीएस प्रान न एलाट होने से पेंशन विहीन शिक्षक सेवानिवृत्त लाभो से वंचित है। उक्त बाते उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल ने बीआरसी सेवरही पर आयोजित बैठक के दौरान कही। जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष मधेश मिश्र व मंत्री ऐजुल हक ने शिक्षक समस्याओ को विस्तार से रखा। कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि एआरपी को अकादमिक कार्य के लिए जिम्मेदारी दी गयी है जबकि प्रशासनिक कार्य मे लगा दिया गया है जो न्यायोचित नही है। कार्यालय के कुछ कर्मियो द्वारा धनउगाही की सूचना है जो किसी भी हालत मे क्षम्य नही है। संगठन के पदाधिकारियो द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर समस्याओ का समाधान न होने पर आन्दोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर आलिम अंसारी, अरविंद कुमार, ओमप्रकाश गोंड, जितेंद्र कुमार, पंकज कुमार गोंड, संतोष सिंह, ढोढ़ा प्रसाद , अनिल सिंह, रमेश पाल , सरवर हुसैन, ओमप्रकाश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






