अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में एन०आई०सी० में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 तथा विधानसभा निर्वाचक नियमावलियों के पुनरीक्षण हेतु बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में संबंधित अधिकारियों द्वारा वर्चुवल प्रतिभाग किया गया।
बैठक में स्वीप नोडल अधिकारी की नियुक्ति, स्वीप कोर कमेटी के गठन, जनपद स्तर पर स्वीप आइकन नामित करने, दिव्यांग मतदाताओं की मैपिंग, मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता से संबंधित प्रचार-प्रसार,स्वीप कार्ययोजना की तैयारी तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये जाने आदि के संबंध में गहन समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उपनिदेशक सूचना डॉ० राजेंद्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी व कर्मी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






