पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती कार्यक्रम में भाग लेने श्रावस्ती पहूंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीपक पाठक बहराइच | 4 years ago | 154 views राजकुमार गुप्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महामंत्री श्रीमती प्रियंका गांधी प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा अजय कुमार लल्लू प्रदेश के निर्देशानुसार मैं दीपक पाठक 290 विधानसभा श्रावस्ती मे युवा कांग्रेस द्वारा गिलौल मेआयोजित संचार क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत न्याय पंचायत कूरेभार ग्रामसभा सिसवारा मे जन संपर्क करते हुए श्री उमंग धर दिवेदी जी के निवास स्थान पर अपने साथियों के साथ पहुंचा सिसवारा ग्राम राप्ती नदी के मुहाने पर स्थित है श्री रामदयाल निषाद जो कांग्रेस पार्टी के जेल यात्री भी है के साथ गांव में घूमकर लोगों की समस्याओं को सुनना तथा अपने साथी वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेश मिश्रा युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला पंकज पाठक पवन पांडे आदि के साथ दुबे जी के घर पर रात का भोजन करने के उपरांत पार्टी के निर्देश पर यही विश्राम कर रहा हूं प्रात काल प्रभात फेरी निकालने के बाद गांव में जनसंपर्क करूंगा Complaint खबर रिपोर्ट करें × आपका नाम ईमेल खबर रिपोर्ट करने का कारण Δ