प्रधान प्रतिनिधि कि हर महीने मनमानी राशन की मांग ना पूरी होने पर कोटेदार को फंसाने की साजिश रच डाली
20 किलो चीनी की डिमांड पूरी नहीं हुई तो प्रधान प्रतिनिधि ने कोटेदार पति को कोटा सस्पेंड करवाने की धमकी दे डाली
शिवपुर/बहराइच। योगीराज में ग्राम प्रधानों का बोलबाला चुनाव के कई महीने बीत जाने के बाद चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान बघौली ने कोटेदार पर लगाएं राशन ना वितरण करने का तथा राशन कटौती में धांधली का आरोप फिलहाल आप देख सकते हैं की कोटेदार पति पर जो प्रधान प्रतिनिधि आरोप लगा रहे हैं क्या यह मुमकिन है आरोप कुछ इस प्रकार हैं ”””कोटेदार को ठहराया दबंग छवि का कोटेदार””” आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि कैसी छवि के दिख रहे है कोटेदार वही मौके पर लगभग दो दर्जन लाभार्थियों का कहना है कि कोटेदार शोभावती पत्नी राममूरत हर महीने राशन वितरण नियम अनुसार करते हैं तथा किसी लाभार्थियों को कोई शिकायत नहीं है हालांकि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नाजायज अपने इशारे पर चलाना चाहते हैं और कोटेदार शोभावती उनका मंसूबों को पूरा नहीं कर रही हैं जबकि कोटेदार प्रदेश सरकार के नियमों को तोड़ना नहीं चाहती प्रधान प्रतिनिधि सारे नियम और कानून को ताक में रखकर और नियमानुसार राशन वितरण प्रणाली चला रही हैं जिससे प्रधान प्रतिनिधि श्रवण पटेल अपने निजी स्वार्थ के चक्कर में अपने ही रिश्तेदारों से मनगढ़ंत कहानी रच कर कोटेदार को चौतरफा प्रताड़ित करने की नियत से गंभीर आरोप लगा रहे हैं बताया गया कि कई महीने राशन वितरण नहीं क्या है तथा लाभार्थियों को गुमराह कर बायोमेट्रिक फिंगर लगा लिया जाता है इसके बाद बहानेबाजी की जाती है आपको बताते चलें इससे तो एक कहावत सिद्ध हो गई
निंबरे की जौय्या सब की सरहज
साफ शब्दों में कहा जाए तो कमजोर सभी लोग सताते हैं तथा बलवान से सभी पीछे दबते हैं
फिलहाल राशन कई दर्जन लाभार्थियों का कहना है कि कोटेदार पति पर जितने भी आरोप राशन वितरण प्रणाली को लेकर लगाए जा रहे हैं एकदम झूठ और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं कोरोना कोटेदार सभी लाभार्थियों को यूनिट के हिसाब से गल्ला वितरण करते आ रहे हैं और अभी भी सबको पूरी की पूरी यूनिट चाहे वह पात गृहस्ती कार्ड हो या अंतोदय कार्ड को सबको गल्ला मिल रहा है ऐसे झूठे और मक्कार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को जरा देखिए तो किस प्रकार सांप अल्फाजों में झूठ की नदियां बहा रहा है लाभार्थियों कहना है अभी कार्यकाल शुरू ही हुआ है और ग्राम प्रधान छलावा करना शुरू कर दिया ऐसे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध लगभग दो दर्जन ग्रामीण सोमवार को शिकायती पत्र लेकर डीएम दिनेश चंद्र से मिलकर निष्पक्ष जांच कराकर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है फिलहाल अन्य कई राशन लाभार्थियों का कहना है अगर जिले से कार्रवाई नहीं की गई तो प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध लखनऊ पहुंचकर सीएम योगी का दरवाजा खटखटाने के लिए हम सैकड़ों राशन लाभार्थी तैयार हैं।
वही जब कोटेदार सोभावती पति राम मूरत से इस संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने एक चौका देने वाला अजब गजब वाक्य सुनाया प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध कोटेदार हाले गम कुछ इस कदर सुनाया बताया कि ऐसी घटिया हरकत प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध बयान किया जिससे पढ़कर चौक जाएंगे देखिए वह हरकत कुछ इस प्रकार है,,,,, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हर महीने 2 बोरी राशन मांगकर प्रताड़ित करते हैं ना देने पर तरह तरह की धमकियां भी देते हैं और इस बार तो कुछ प्रधान प्रतिनिधि ने गजब ही कर दिया,,,, लगभग 20 किलो चीनी की डिमांड कर डाली लेकिन प्रधान प्रतिनिधि श्रवण पटेल क्या पता था कि यह प्रकरण आईने में साफ जाहिर होने लगेगा जब यह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की तमन्ना पूरी नहीं हुई तो कोटेदार को थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया और वहां पर मनगढ़ंत झूठी कहानी जब नानपारा कोतवाल को सुनाने लगे तब भड़क उठे कोतवाल साहब और वहां से फटकार लगाते हुए भेज दिया की अपना मामला पुरानी रंजिश गांव में ही बैठकर पंचायत में समझौता करिए फिलहाल कोटेदार पति की मांग है की शासन से निष्पक्ष जांच करा कर आरोपी साबित होने वाले के विरुद्ध कारवाई की जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






