लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है केवल ऑनलाइन मोड में पढ़ाई जारी रहेगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड-19 के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए है . उन्होंने ने कहा कि सभी जनपदों में रात्रिकालीन कर्फ्यू को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सख्ती से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. यहां राहत विभाग पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ लोगों से संपर्क करे और उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराए.
सीएम योगी ने बैठक में निर्देश दिया कि निगरानी समितियां घर-घर पर दस्तक दें. संदिग्ध लोगों की पहचान करें. टेस्ट कराए और मेडिकल किट उपलब्ध कराएं. सीएम ने कहा कि इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर्स को पूर्णत: सक्रिया रखा जाए. इसके अलावा, होम आइसोलेशन के मरीजों का हर दिन हाल चाल पूछा जाए. उनके स्वास्थ्य की निगरानी होती रहे.
आपको बता दें कि लखनऊ में रविवार को कुल 2,300 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यहां कुल सक्रिय मामले 16,300 हैं, जिसमें 16,200 रोगी अपने घर में ही उपचार ले रहे हैं. वर्तमान में प्रदेश में 01 लाख 03 हजार सक्रिय मामले हैं, जिसमें 01 लाख 01 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 01% से भी कम मरीज अस्पताल में हैं.
उत्तर प्रदेश में अब तक साढ़े 22 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. 15 से 17 आयु वर्ग के 47.25 लाख से अधिक किशोर टीके की डोज ले चुके हैं. सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना के इस नए वैरियंट से घबराने या भागने की आवश्यकता नहीं है. सतर्कता व सावधानी अत्यंत महत्वपूर्ण है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






