बहराइच 16 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुज़ुर्गों व दिव्यांगजनों की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय तथा वृद्धा आश्रम बहराइच में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने मौजूद बुज़ुर्गों व दिव्यांगजनों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी प्रदान की गयी साथ ही अपील की गयी कि आगामी 27 फरवरी 2022 को अनिवार्य रूप से अपेन मताधिकार का प्रयोग कर लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






