बहराइच 17 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा व्यय अनुवीक्षण टीम का गठन किया गया है। वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति व्यय अनुवीक्षण टीम के नोडल अधिकारी होंगे। जबकि मेडिकल कालेज के वित्त नियंत्रक सुनील कुमार यादव, बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी विजय शंकर तिवारी, माध्यमिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी शिवेन्द्र पाण्डेय, जिला पंचायत के वित्तीय परामर्शदाता योगेश पाण्डेय तथा सहायक कोषाधिकारी बाबूराम को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






