बहराइच 17 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज व अन्य अधिकारियों के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन प्रकिया के दौरान कोविड-19 संक्रमण के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन कराये जाने के दृष्टिगत विधानसभा वार नामांकन स्थल चयन की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विनियमित क्षेत्र कार्यालय व कलेक्ट्रेट भवन के शिकायत प्रकोष्ठ इत्यादि कक्ष कक्षों का निरीक्षण कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल के मद्देनजर नामांकन कक्षों में माकूल बन्दोबस्त कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






