जनपद में आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बहराइच के पयागपुर विधानसभा सीट से बसपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी और इसी के साथ सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है। बसपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार गौतम ने इसकी सूचना साझा करते हुए इसकी घोषणा की है। पत्र के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी ने पयागपुर विधानसभा 287 का प्रत्याशी घोषित किया है। बसपा ने पयागपुर विधानसभा सीट से श्रीमती गीता मिश्रा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके पहले बहराइच सदर से नईम अहमद खान को बसपा ने बतौर अपना उम्मीदवार घोषित किया था। बता दें कि बहराइच में 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं जिसमे से दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए बसपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






