बहराइच 19 जनवरी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर राजीव कुमार सिसोदिया ने भारी पुलिस बल के साथ पुरैना मोड़, बस स्टाप, विशेश्वरगंज चौराहा, विशेश्वरगंज बाजार, गंगवल, गांगूदेवर, बिन्द्रा बाजार, श्रीनगर चौराहा सहित क्षेत्र के अन्य प्रमुख स्थानों, बजारों में रूटमार्च किया गया। रूटमार्च के दौरान जगह-जगह पर कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करने, कोविड टीकाकरण कराने तथा मतदान के अवसर पर शत प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक भी किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






