रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक बाइक सवार तस्कर से 110 ग्राम स्मैक बरामद किया है जब यह तस्कर रुपईडीहा से नेपालगंज जा रहा था। बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने देखभाल व क्षेत्र में रात्रि गस्त के दौरान रुपईडीहा कस्बे के नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन के पास से एक तस्कर अपनी बाइक संख्या यूपी 40 एएल 8896 टीवीएस स्पोर्ट्स से स्मैक लेकर बहुत तेजी से नेपालगंज की ओर जा रहा था। तभी संयुक्त टीम को शक होने पर उसे घेर कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान बाबूराम साहू पुत्र चेतराम साहू निवासी मोहनापुर दाखिला मकनपुर थाना रुपईडीहा के रूप में हुई हैं। बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ 10 लाख रूपये आंकी गई है। अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। स्मैक बरामद करने वाली टीम में एस आई रुदल बहादुर सिंह,का0 शकील सिंह, वीरेंद्र कुमार गुप्ता,अतीक कुमार यादव,व एस एस बी 42 वी वाहिनी रुपईडीहा बीओपी के एएस आई अरुण कुमार,का0 भरत लाल सोलंकी, भूपेंद्र सिंह विष्ट,ख्याली राम सैनी व मनीष राय आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






