बहराइच 22 जनवरी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है उन्हें प्रिकाशन (बूस्टर डोज़) कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज़ लगने के 03 माह बाद ही लगाया जायेगा। ऐसे कार्मिकों को कोविड टीकाकरण के समय निर्वाचन ड्यूटी का पत्र लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा विगत दिनों कोरोना संक्रमित होने वाले कार्मिकों को पॉजीटिव होने के 07 दिन बाद से 03 माह जोड़कर प्रिकाशन डोज़ लगाया जायेगा। सी.एम.ओ. डॉ. सिंह ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए पूर्व से स्थापित सेन्टरों पर निर्वाचन कार्मिक ड्यूटी अभिलेख के साथ जाकर बूस्टर डोज़ लगवा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






