बहराइच 22 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों का एनआईसी बहराइच में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा प्रथम रैण्डमाइज़ेशन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिसमें पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कर्मचारियों को कोड का निर्धारण करते हुए 27, 28 व 29 जनवरी, 2022 को ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 27 कक्षों में प्रशिक्षण हेतु कार्मिक को ड्यूटी पत्र भेजा गया हैै। दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें प्रथम सत्र में 1350 तथा द्वितीय सत्र में 1350 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, एनआईसी के तकनीकी निदेशक एस.ए.एच. रिज़वी, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (विकास) संजय कुमार मिश्र मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






