बहराइच 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वर्चुअल बेबिनार का आयोजन किया गया। बेबिनार के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बच्चों के अधिनियम व अधिकारों, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योग्यता जैन द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण तथा पूर्व सदस्य बाल कल्याण समिति सुश्री शोमलता शुक्ला द्वारा किशोरावस्था में बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही बालिकाओं की समस्याओं के समाधान के लिए उचित सुझाव भी प्रदान किया गया।
बेबिनार में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, संरक्षण अधिकारी श्रीमती शिवका मौर्या, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती रागिनी विश्वकर्मा, जिला समन्वयक नीलम शुक्ला एवं प्रियंका बाल्मीकी बेबिनार में 30 बालिकाओं द्वारा वर्चुअली प्रतिभाग किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






