जरूरी इत्तिला
बहराइच : जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी व मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मो0 इलियास दाल मिल का आज शाम लगभग 04 बजे अचानक हृदयगति रुक जाने (हार्ट अटैक ) की वजह से इन्तिकाल हो गया है। उनकी उम्र लगभग 78 साल थी।
शहर के मोहल्ला गुलाम अली पूरा निवासी हाजी मो0 इलियास दाल मिल अपने शानदार एखलाक (व्यवहार ) की वजह से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे और सभी उम्र के लोगों के बीच बहुत आसानी से घुल मिल जाते थे उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट बिखरी रहती थी वह सभी के दुख सुख में बराबर शरीक रहते थे मरहूम हाजी इलियास जिले के प्रतिष्ठित व्यापारियों मे शुमार किय जाते थे और सामाजिक कार्यों में भी वह बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे, इलियास भाई कई शिक्षण संस्थान से भी जुड़े हुए थे, उन्हें खेलों से भी बड़ा लगाव था और अक्सर कोई ना कोई खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया करते थे, मरहूम की तदफीन (मिट्टी) 26 जनवरी दिन बुधवार को बाद नमाज़ जोहर लगभग 1:30 बजे दिन मे हजरत सैय्यद सुर्ख़रू सालार रह. के कब्रिस्तान मे होगी और नमाज़ जनाज़ा भी वहीं पर पढ़ाई जायगी।
यह इत्तिला मरहूम के बड़े बेटे मो0 इदरीस ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






