Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 10:32:25 PM

वीडियो देखें

भूविस्थापितों ने खदान में घुसकर फहराया तिरंगा, आज फिर तीन घंटे खदान बंद

भूविस्थापितों ने खदान में घुसकर फहराया तिरंगा, आज फिर तीन घंटे खदान बंद
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार संजय पराते की रिपोर्ट

कुसमुंडा (कोरबा)। प्रशासन द्वारा रोके जाने के बावजूद सैकड़ों भूविस्थापित किसानों ने आज कुसमुंडा कोयला खदान में घुसकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा तीन घंटे तक खदान बंद रखा। भूविस्थापितों द्वारा जारी आंदोलन के दौरान यह तीसरी खदान बंदी थी। तीन घंटों की खदान बंदी से एसईसीएल को फिर करोड़ों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ा है।

वर्ष 1978-2004 के दौरान कोयला खनन के लिए इस क्षेत्र में हजारों किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है, लेकिन आज भी सैकड़ों किसानों के पुनर्वास, मुआवजा और रोजगार के प्रकरण लंबित हैं। इसके खिलाफ रोजगार एकता संघ और छत्तीसगढ़ किसान सभा का पिछले तीन माह से धरना जारी है। आंदोलनकारी किसानों की मांग है कि वर्ष 2004 की पुनर्वास नीति के अनुसार सभी प्रभावित किसानों को स्थायी नौकरी दी जाए। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा प्रभावितों को ठेका देने के प्रस्ताव को उन्होंने सिरे से ठुकरा दिया है।

पूर्व घोषणा के अनुसार आज कुसमुंडा, गेवरा, दीपका और कोरबा के सैकड़ों भूविस्थापितों ने तिरंगा झंडा और बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर लेकर रैली निकाली और कुसमुंडा खदान के चार किमी. अंदर सतर्कता चौक तक घुस गए, जहां रोजगार एकता संघ के अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप और छत्तीसगढ़ किसान सभा के कोरबा जिला अध्यक्ष जवाहरसिंह कंवर ने मिलकर तिरंगा झंडा फहराया। झंडा फहराने के बाद अपनी मांगों पर जोर देने के लिए आंदोलनकारियों ने तीन घंटे तक चक्का जाम करके उत्पादन भी ठप्प कर दिया। इस बीच वहां उपस्थित तहसीलदार के साथ उनकी तीखी झड़प भी हुई।कोरोना संक्रमण और धारा 144 के नाम पर आंदोलनकारियों को रोकने की प्रशासन ने काफी कोशिश की, लेकिन आंदोलनकारियों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन असहाय नजर आया।

खदान बंद के दौरान सभा को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि भू विस्थापितों द्वारा अपनी जमीन के बदले रोजगार की मांग करना पूरी तरह संविधान सम्मत है और किसी कानून या प्रशासनिक आदेश द्वारा इसे छीना नही जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉरपोरेटपरस्त केंद्र और राज्य सरकारें आम जनता को उनके मौलिक अधिकारों और बुनियादी सुविधाओं से वंचित करने के लिए इसी संविधान पर हमले कर रही है और इसलिए रोजगार के लिए संघर्ष के साथ ही संविधान को बचाने के लिए भी हमें संघर्ष करना होगा। माकपा नेता ने धारा 144 के नाम पर राष्ट्रीय झंडा फहराए जाने से रोकने की प्रशासन की कोशिश की कड़ी निंदा की तथा कहा कि प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का उल्लंघन कर रहा है, जिसमें उसने झंडा फहराने को नागरिकों का बुनियादी अधिकार माना है।

सभा को रोजगार एकता संघ के राधेश्याम कश्यप सहित दामोदर, गणेश प्रभु, किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू,जय कौशिक, कुसुम सोनी, मोहन यादव और धुनुराम कौशिक आदि ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर एसईसीएल को मार्च में कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करना है, तो उसे भूविस्थापित किसानों को नौकरी भी देना होगा, वरना एसईसीएल को अगले माह फिर खदान बंदी का सामना करना जोग। उन्होंने कहा कि तीन बार में हुई 24 घंटे की खदान बंदी से एसईसीएल को जितना नुकसान हुआ है, उससे पूरे कोरबा जिले के भूविस्थापितों की रोजगार, मुआवजे और पुनर्वास की समस्या हल हो सकती थी। लेकिन केंद्र सरकार और एसईसीएल को केवल अपने मुनाफे की चिंता है, किसानों की नहीं। उन्होंने कहा कि किसानों के पास संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है और वे अंतिम सांस तक अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।

आज के आंदोलन में रेशम, दीनानाथ, मोहनलाल कौशिक, संतोष राठौर, बजरंग सोनी, सनत कुमार, पुरषोत्तम कंवर, संजय यादव, कृपाल सिंह, अशोक मिश्रा, दीपक धीवर, विजय कुमार, अनिल बिंझवार, रघुनंदन, राजेश, टकेश्वर, धनाराम, कृष्ण कुमार, गणेश बिंझवार, पंकज, रघुलाल, हरिशंकर, चंद्रशेखर, हेमलाल, वेदराम, मोहनलाल, अनिता बिंझवार, राजेश्वरी, श्वेता, रेवती बाई, संगीता सेत बाई, अमृता बाई, संत बाई, सरिता ,राधा, जानकी, लता, राजकुमारी आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भू विस्थापित किसानों ने हिस्सा लिया। छग किसान सभा के राज्य समिति सदस्य सुखरंजन नंदी ने भी वहां उपस्थित होकर आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *