बहराइच 27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस जनपद में गरिमापूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। जहॉ पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा ध्वजारोहण किया तथा पुलिस परेड की सलामी ली गयी। जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा कर्तव्य निष्ठा का सफलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी जगन्नाथ व अन्य न्यायिक अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंनजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस व न्यायिक सदर सुभाष सिंह धामी, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, बीएसए अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में आमजन एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया तथा सलामी ली गयी। पुलिस परेड का संचालन प्रथम कमाण्डर क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। परेड में 06 पुरूष व 02 महिला कुल 08 टोलियॉ सम्मिलित थीं। जिसमें मोटर साइकिल, एण्टीरोमियो, महिला हेल्प लाइन 1090, मिशन शक्ति, एसओजी, अत्याधुनिक, क्यू.आर.टी., दंगा नियंत्रण दस्ता, डायल-112, रेडिया शाखा, यातायात, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेन्स दस्ता शामिल था।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. चन्द्र ने देश के ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास व्यवस्था एवं शासन के साथ-साथ विश्व का सबसे मज़बूत लोकतन्त्र है। हम लोग एक ऐसे सुदृढ़, सुरक्षित और स्वाभिमानी देश के नागरिक हैं जिसके पास अपने मौलिक अधिकार भी हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की कि अपना शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें तथा टीकारण के सुरक्षा कवच के साथ आगामी 27 फरवरी 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग करें। गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए दुल्हन की तरह सजाये गये परेड ग्राउण्ड के लिए डीएम ने एसएसपी व आर.आई. विनय कुमार दुबे व अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना करते हुए पुलिस लाईन के विकास के लिए रू. 51 हज़ार की चेक पुरस्कार स्वरूप भेंट की।
समारोह के दौरान पुलिस लाइन मार्डन स्कूल, परिषदीय विद्यालय अजीजपुर व यादवपुर सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, जसबीर सिंह जस्सी व अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के अन्त में जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने डीएम व एसएसपी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यालयों एवं कलाकारों को पुरस्कार स्वरूप चेक व ट्राफी प्रदान की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






