बहराइच 27 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन के दौरान निर्वाचन के विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए तैनात किये गये अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अस्वस्थता के आधार पर निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किये जाने हेतु प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों के परीक्षण/निस्तारण हेतु जिलाधिकारी/जिला र्निाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह को मेडिकल टीम तथा मेडिकल बोर्ड गठित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। डीएम डॉ. चन्द्र ने सी.एम.ओ. को निर्देश दिया है कि कोविड-19 के संक्रमण का परीक्षण करने हेतु मेडिकल टीम तथा अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित होने के कारण निर्वाचन ड्यूटी हेतु अनुपयुक्त होने की जॉच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन करना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






