बहराइच 27 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए किसान पी.जी. कालेज, बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन दो पालियों में 1350-1350 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को 27 कमरों में व्यवहारिक तथा दो पण्डाल लगाकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए 92 मास्टर ट्रेनर्स को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।
के.डी.सी. में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पीएीएस अमन देओल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, लो.नि.वि. के ए.के. वर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया जहॉ पर प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में पीठासीन और मतदान अधिकारी-प्रथम का रोल सबसे महत्वपूर्ण है। निर्वाचन में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए ज़रूरी है कि सभी पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण कक्ष को छोड़ने से पूर्व निर्वाचन प्रकिया व ई.वी.एम. के सम्बन्ध में अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर लें। डॉ. चन्द्र ने मतदान कार्मिकों को इस बात के निर्देश दिये कि मतदान के दौरान ई.वी.एम. मशीन में एरर आने पर उसे दूर करने के तरीकों को भली प्रकार से सीख लें।
डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा कामिकों को सुझाव दिया गया कि एस.एम.एस. और पंजिका को भरने के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त करने तथा प्रशिक्षण के दौरान आप में इतनी परिपक्वता आ जाए कि मतदान के दिन यदि कोई दिक्कत आती है तो आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या करना है। डॉ. चन्द्र ने मतदान कार्मिकों का आहवान्ह किया कि पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने से मतदान के दिन आपके सामने कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






