बहराइच 28 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तीपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा जनपद के मतदाताओं को निर्भीक होकर बिना किसी डर व भय के मतदान करने का सन्देश देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी व एसएसबी के जवानों द्वारा दोनक्का से शिवनगर चौराहा (पुलिस लाइन मोड़) तक रूट मार्च किया गया।
रूट मार्च के दौरान जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से अपील की गयी कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी नागरिक वैक्सीन की दोनो डोज़ अवश्य ले लें। डीएम ने कहा कि 99 प्रतिशत जनपदवासियों द्वारा प्रथम डोज तथा 70 प्रतिशत से अधिक द्वितीय डोज़ का टीका ले लिया गया है जिसके लिए सभी नागरिक बधाई के पात्र हैं। डीएम व एसएसपी ने लोगों को आगाह किया कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है इसलिए सभी लोग कड़ाई के साथ सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करें। घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।
डीएम व एसएसपी ने जनपदवासियों से अपील की कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें। डीएम व एसएसपी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी मतदाता को डराने, धमकाने, प्रलोभन, भय अथवा दबाव से मतदान को प्रभावित करने की चेष्टा करता है तो इसे जिला प्रशासन द्वारा अत्यन्त गम्भीरता से लिया जायेगा और ऐसे लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी। डीएम व एसएसपी ने लोगों से अपील की कि सभी लोग निर्भीक होकर 27 फरवरी 2022 को टीका के सुरक्षा कवच के साथ लोकतन्त्र के महापर्व में शान्तिपूर्वक शामिल होकर मताधिकार का प्रयोग करें। डीएम व सएसपी द्वारा पुनः सचेत किया गया कि चुनाव की प्रक्रिया को बाधित करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के पास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल व संसाधन उपलब्ध है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






