बहराइच 30 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुख्य राजस्व अधिकारी अवघेश कुमार मिश्र व नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय के साथ नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कराये जाने वाले बैरीकेटिंग कार्य का जायज़ा लिया तथा नामांकन स्थलों, वीडियो अवलोकन टीम कक्ष, सी-विजिल, एमसीएमसी व शिकायत प्रकोष्ठ का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि जनपद में पंचम चरण के अन्तर्गत होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए जनपद में अवस्थित सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 01 फरवरी 2022 से प्रारम्भ हो जायेगी। नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने से लेकर अभ्यर्थिता वापस लेने तक की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नामांकन स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) के लिए उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय विनियमित क्षेत्र, कलेक्ट्रेट, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 283-नानपारा के लिए उप जिलाधिकारी नानपारा रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि शिकायत प्रकोष्ठ, कलेक्ट्रेट, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 284-मटेरा के लिए उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सदर, बहराइच रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच नामांकन स्थल होगा।
इसी प्रकार वि.नि.क्षेत्र 285-महसी के लिए उप जिलाधिकारी महसी रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 286-बहराइच के लिए उप जिलाधिकारी बहराइच रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय जिलाधिकारी, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 287-पयागपुर के लिए उप जिलाधिकारी पयागपुर रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 288-कैसरगंज के लिए उप जिलाधिकारी कैसरगंज रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), बहराइच नामांकन स्थल होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






