बहराइच 31 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गयी है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.), 283-नानपारा तथा 284-मटेरा के लिए वर्ष 2010 बैच के आई.आर.एस. अधिकारी के. रोहन राज को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक श्री राज निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग प्रा.ख. के सूट संख्या 03 में ठहरेंगे। व्यय प्रेक्षक का मो.न. 9445954120 है तथा व्यय प्र्रेेक्षक के लाइज़न आफिसर सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सतीश राघवेन्द्रम का मो.न. 9415465913 है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285 महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर तथा 288-कैसरगंज के लिए वर्ष 2008 बैच के आई.आर.एस. अधिकारी नीरज चौबे को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक श्री चौबे निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग प्रा.ख. के सूट संख्या 04 में ठहरेंगे। व्यय प्रेक्षक का मो.न. 9712921979 है तथा व्यय प्र्रेेक्षक के लाइज़न आफिसर सहायक आयुक्त वाणिज्यकर कमलेश तिवारी का मो.न. 7235003294 है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






