बहराइच 04 फरवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के शिकायत प्रकोष्ठ के पत्र दिनांक 25 जनवरी 2022 द्वारा जनपद में तैनात चकबन्दी अधिकारी महेन्द्र सहाय तथा सहायक चकबन्दी अधिकारी राजेश कुमार सैनी को जनपद में 03 वर्ष से अधिक होने के फलस्वरूप स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से भेजे गये पत्र के साथ भारत निर्वाचन आयोग का पत्र संख्या 39 दिनांक 21 जनवरी 2022 तथा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच का अर्द्ध शासकीय पत्र दिनांक 11 जनवरी 2022 भी प्राप्त हुआ है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के पत्र दिनांक 25 जनवरी 2022 के संलग्नकों के रूप में प्राप्त हुआ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के अर्द्ध शासकीय पत्र दिनांक 11 जनवरी 2022 के सम्बन्ध में पाया गया कि उक्त अर्द्धशासकीय पत्र न तो जिलाधिकारी शिविर कार्यालय से डिस्पैच किया गया है और न ही निर्गत कराया गया है। जिलाधिकारी का कूटरचित अर्द्धशासकीय पत्र तैयार कर भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित किये जाने के प्रकरण का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा कड़ा संज्ञान लिया गया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली नगर में अज्ञात के विरूद्ध भा.द.सं. 1860 की धारा 419, 468 व 471 के तहत प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






