बहराइच 05 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के आलेख को 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बहराइच/श्रावस्ती के अवस्थित मतदेय स्थलों एवं सम्बन्धित के कार्यालयों में 01 फरवरी 2022 को प्रकाशित कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि प्रारूप-5 पर प्रकाशित मतदाता सूची अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी तथा उनके कार्यालय में निरीक्षण के लिए एक प्रति उपलब्ध है। इच्छुक मतदाता कार्यालय समय के दौरान मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं।
डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि मतदाता सूची तैयार किये जाने की अर्ह तिथि 11 फरवरी 2022 है। यदि पूर्वाेक्त अर्ह तारीख के सन्दर्भ सूची में किसी नाम के सम्मिलित किए जाने के लिए कोई आक्षेप किया जाता है या किसी प्रविष्टि की विशिष्टियों की बाबत कोई आपत्ति हो तो प्रारूप-17, प्रारूप 7 अथवा 8 जो लागू हो, में 08 फरवरी 2022 को या उससे पूर्व दाखिल किए जा सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि हर ऐसा दावा या आक्षेप या तो उनके कार्यालय में या सम्बन्धित जनपद के अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किये जायेंगे अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बहराइच के पते पर डाक द्वारा इस प्रकार भेजे जायेंगें कि वह 08 फरवरी 2022 तक प्राप्त हो जाएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






