बुलेट व 1 लाख रु की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या
थाना फखरपुर के पट्टी कमालपुर का मामला
बहराईच। दहेज में 1 लाख रु व बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर दी । सूचना पर मायके वालों ने घटना की तहरीर थाना फखरपुर में देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है। गौरतलब हो कि थाना फखरपुर अंतर्गत कोठवल कला निवासी अनिल कुमार पुत्र बलभद्र ने अपनी बहन सरोज कुमारी की शादी बीते 4 वर्ष थाना फखरपुर अंतर्गत पट्टी कमाल पुर निवासी बेनीप्रसाद पुत्र विन्देश्वरी के साथ की थी। शादी के बाद से ही मायके वालों से बुलेट मोटरसाइकिल व ₹100000 दहेज की मांग की जा रही थी व आए दिन विवाहिता को मारा पीटा जाता था व उसे प्रताड़ित किया जाता था । ससुरालियों द्वारा उसे बच्चा पैदा न करने की भी धमकी दी जा रही थी और कहा जा रहा था कि अपनी जेठानी का बच्चा गोद ले लो। बीते शनिवार को बच्चा ना पैदा करने की धमकी देते हुए ससुरालियों ने उसके पेट पर लात मारते हुए पीट-पीटकर उसे मार डाला। घटना की जानकारी हुई तो मृतका के भाई ने मामले की तहरीर थाने थाने पर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






