ब्रेकिंग बहराईच।
जानलेवा साबित हो रहा माधव रेती मार्ग पर खोदा गया गड्ढा
अब तक कई गिरकर चोटिल
बहराइच। विकास भवन से माधव रेती शेखदहीर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कुछ लोगों ने नाली का पाइप डालने के लिए बीचो बीच रास्ते पर गड्ढा खोद दिया । जिसके चलते कई लोग उसमें गिरकर चोटिल हो चुके हैं । पर आज तक न तो गड्ढा पाटा गया न हीं इसकी कोई सुध लेने वाला है । गौरतलब हो कि भाजपा कार्यालय को जाने के लिए रोड का निर्माण कराया जा रहा है तथा पानी निकालने के लिए नाली बनाई गई है। नाली से पानी निकालने के लिए मुख्य मार्ग पर पाइप डालने के लिए बीते 1 सप्ताह पूर्व गड्ढा खोदा गया था। गड्ढे के इधर-उधर सड़क पर न ही कोई संकेतक लगाया गया है। जिसके चलते अब तक कई बाइक सवार उस गड्ढे में गिर कर चोटिल हो चुके हैं । ठेकेदार द्वारा अब तक न तो गड्ढा पाटा गया और न ही किसी जिम्मेदार द्वारा इस मामले में कार्यवाही की गई । जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी अभिषेक कुमार निषाद ने बताया कि इस गड्ढे में अब तक कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं लेकिन गड्ढा अब तक पाटा नहीं गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






