शिवपुर थाना इमामगंज क्षेत्र में किसकी सरपरस्ती में चल रहा है अवैध गांजा ,चिप्पड़ के ठेके
मुख्य मार्गों पर गुमटियों में खुलेआम चल रहा है अवैध काला कारोबार
बहराइच
वैसे तो पूरे जनपद में खुलेआम अवैध गांजा चिप्पड़ का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है मुख्य मार्गों पर गुमटियों में बिकता है काला जहर मगर ज़िम्मेदार इस तरफ से बेखबर बने हुए हैं या बनने का ठोंग कर रहे हैं थाना क्षेत्र शिवपुर के इमामगंज कस्बे में शिवपुर ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली रोड पर खुलेआम गुमटी में यह अवैध काला कारोबार चल रहा है
मौके पर कवरेज के दौरान जानकारी प्राप्त होई कि इमामगंज, शिवपुर तथा अन्य स्थानो पर चल रहा अवैध गांजा चिप्पड़ की दुकान राकेश नामक व्यक्ति चला रहा है जब इस कारोबार के सूत्रधार के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि नानपारा थाना क्षेत्र के परवतिया ग्राम निवासी विजय चौधरी नामक व्यक्ति सभी को इस अवैध कार्य का ठेका देता है और सभी को अवैध चिप्पड़ और गांजा सप्लाई करता है बदले में मासिक रूप से मोटी रकम वसूल करता है बहुत ही सोचनीय विषय है कि मुख्य मार्गों पर अनगिनत संख्या में अवैध रूप से दुकाने चल रही है और स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग इस तरफ ध्यान नही देता है या इस अवैध कारोबार की जानकारी इनको नहीं है या जानकारी न होने का ठोंग करते हैं अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद इस प्रकार का काला कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करने के साथ में अवैध रूप से चल रही गांजा ,चिप्पड़ का अवैध कारोबार बंद होता है या ऐसे ही चलता रहेगा ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






